रक्षा मंत्री की पाक को सख्त चेतावनी, नहीं रोका आतंकवाद तो, टुकड़े-टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता : राजनाथ सिंह
सूरत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता। कर्त्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले 122 सैनिकों के परिवारों के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में श्री सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी, कि यदि उसके लोग नियंत्रण रेखा (LOC) पार करते है तो भारतीय सेना तैयार है और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने LOC पार नहीं करने की अपने लोगों को अच्छी सलाह दी है क्योंकि भारतीय सैनिक तैयार हैं और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्टिकल 370 के प्रावधानों को रद्द करने के भारत के फैसले को हजम नहीं कर पा रहा। वह इस मुद्दे को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र तक गया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।
पाकिस्तान में सिंधी समुदाय, सिक्ख समुदाय, बलूची समुदाय और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के साथ क्या हो रहा है यह बात आज दुनिया से छिपी नही है। जो पाकिस्तान UN Conference में Human Rights के Violation की बात उठा रहा है वह स्वयं अपने देश के अंदर झाँक कर देखे। pic.twitter.com/VCauyxiSmR
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 15, 2019
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाभर में भारत के प्रति ऐसी धारणा और विश्वास पैदा किया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह मानने को तैयार नहीं है कि पाकिस्तान क्या कह रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा पड़ोसी देश भारत की तरक्की को पचा नहीं पा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और उसे (पाकिस्तान) यह हजम नहीं हो रहा है।’’
आज सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में १२० से अधिक शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए सम्बल बन कर खड़े होना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है। pic.twitter.com/EpPmof4YZ5
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 14, 2019
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के मुद्दे को बार-बार उठाए जाने पर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के कथन पर यकीन करने का इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि मानवाधिकारों का कही उल्लंघन हो रहा है तो ऐसा ‘‘हमारे पड़ोसी देश’’ में हो रहा है। न्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत के अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी लेकिन पाकिस्तान में सिखों, बौद्धों और अन्य के मानवाधिकार हनन के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और सुरक्षित ही रहेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत लोगों को धर्म या जाति के आधार पर नहीं बांटता है।
उन्होंने कहा, ‘‘धर्म की राजनीति करके, उन्होंने (ब्रिटिश शासकों) भारत को दो टुकड़ों में बांटा। लेकिन आपने देखा होगा कि 1971 के दौरान पाकिस्तान, जो धर्म के आधार पर बना था, दो टुकड़ों में बंट गया था। यदि इसी तरह की राजनीति चलती रही तो विश्व में कोई भी पाकिस्तान को टुकड़े होने से नहीं रोक सकेगा।’’ मंत्री ने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वह खुद ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्व में दो टुकड़ों में टूट चुका है और जिस तरह से यह अपने अल्पसंख्यकों-बलूचियों, सिंधियों और पश्तूनों से व्यवहार कर रहा है-कोई भी नहीं कह सकता कि पाकिस्तान कब टुकड़ों में फिर से टूट जायेगा। श्री सिंह ने दुबारा सख्त लहजों में दोहराया कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना रोकना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता।