कोरोना वायरस : रेलवे ने किया बड़ा फैसला, 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक सभी यात्री ट्रेन रद्द

नई दिल्ली। 31 मार्च तक सभी रेलवे ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपनी सभी यात्री सेवाएं 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक बंद रखने की रविवार को घोषणा की। रेलवे ने कहा कि इस अवधि में केवल मालगाड़ियां चलेंगी। रेलवे ने अपनी कई ट्रेनें रद्द करके शुक्रवार को ही अपनी सेवाओं में कटौती कर दी थी, लेकिन उसने उन ट्रेनों को यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी थी जो पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर चुकी थीं।
Strengthening precautions against COVID-19
Indian Railways has decided that no passenger train will run up to 31st March.
#NoRailTravel pic.twitter.com/jIot630G7c
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 22, 2020
रेलवे के नए आदेश के अनुसार 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक केवल मालगाड़ियां चलेंगी। भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बेहद न्यूनतम उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल सेवा 22 मार्च की आधी रात तक जारी रहेगी। इसके बाद ये सेवाएं भी 31 मार्च की आधी रात तक बंद रहेंगी।
Money will be refunded by June 21 to those passengers whose trains have been cancelled @RailMinIndia https://t.co/UaG04m606r
— DD News (@DDNewslive) March 22, 2020