घर के मंदिर में कौन सी 2 चीजें रखें, तो घर में कभी भी नहीं होगी पैसों की कमी
धर्म डेस्क। आप लोग घर के मंदिर में बहुत सारी चीजें रखते होंगे। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम आपको बताएंगे, कि वह कौन सी 2 चीजें हैं जिसे अगर आप घर के मंदिर में रखेंगे। तो घर से गरीबी की समस्या और वास्तु-दोष हमेशा के लिए हट जाएगा। जी हां आज हम उन 2 चीजों की बात करने वाले हैं। जिनको अगर आप अपने घर के मंदिर में रखेंगे। तो आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं आएगी।
कौन सी है वह 2 चीजें
1. शंख- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर घर के मंदिर में शंख जरूर होना चाहिए। क्योंकि शंख होने से घर में वास्तु दोष नहीं आता है। इसके अलावा कारोबार और नौकरी में भरपूर लाभ मिल सकता है।
2. माला- अब मंदिर ले लीजिए या फिर कहीं भी, लेकिन मंत्रों का जाप करने के लिए माला का इस्तेमाल होता है। पंडितों के अनुसार अगर हम अपने घर के मंदिर में माला रखते हैं। तो वह बहुत ही शुभ मानी जाती है। कई लोग माला को कहीं भी रख देते हैं लेकिन यह गलत है। अगर मंदिर में रखेंगे, तो घर से गरीबी दूर होगी और घर में खुशहाली रहेगी।