मुख्यमंत्री 7 फरवरी को बलौदाबाजार और मुंगेली जिले के दौरे पर
रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 फरवरी को बलौदाबाजार और मुंगेली जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 12.30 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर एक बजे बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा पहुंचेंगे और वहां सदगुरू कबीर संत समागम समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल अपरान्ह 2.45 बजे मुंगेली जिले के मदकू द्वीप बैतलपुर पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ मसीही मेला में शामिल होने के बाद शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।