कोविड-19 : वुहान को छोड़ चीन के दूसरे शहरों में कोरोना वायरस क्यों नहीं फैला : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर चीन पर हमला बोला और इस वायरस को उसके द्वारा दिया गया सबसे बुरा ‘उपहार’ बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी सवाल खड़े किए कि चीन के अन्य हिस्सों में यह वायरस क्यों नहीं फैला।
The job surge we're seeing is widespread across American industries! pic.twitter.com/zLyqEykO3Y
— The White House 45 Archived (@WhiteHouse45) June 5, 2020
ट्रंप ने कहा, “कोरोना वायरस चीन की तरफ से दुनिया को दिया गया सबसे बुरा उपहार है। यह सही नहीं है, जहां से इस बीमारी का जन्म हुआ चीन को उसे वहीं रोक देना चाहिए था। ऐसा कैसे हुआ कि वुहान में जहां पहली बार इसके संक्रमण का मामला आया, काफी परेशानी में था… लेकिन वह चीन के दूसरे हिस्सों में नहीं फैला।”