पाकिस्तान ने LOC के पास तैनात किए 2000 जवान, घुसपैठ की कोशिश को दे सकते हैं अंजाम !

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद से लगातार पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सेना की एक और टुकड़ी को तैनात किया है। यह टुकड़ी पुंछ इलाके के समीप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बाग और कोटली सेक्टर में तैनात की गई है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना की इस टुकड़ी में 2000 से अधिक सैनिक हैं। पाक सेना ने टुकड़ी को ऐसे वक्त में नियंत्रण रेखा के समीप भेजा है जब सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने परमाणु नीति को लेकर कहा कि हमारे पास पहले इस्तेमाल नहीं करने की कोई नीति नहीं है… हमारे हथियार प्रतिरोध के लिए हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान इस टुकड़ी की इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को भारत में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम देने में कर सकता है। फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें