आजम खान ने पत्नी और बेटे के साथ किया आत्मसमर्पण, 2 मार्च तक भेजे गए जेल
कानपुर। कानपुर कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के एडीजी 6 अदालत में आज आजम खान अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे।
ज्ञात हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तजीन फात्मा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ अदालत ने कुर्की वारंट जारी कर दिए थे। यह वारंट अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किए गए थे। इस मामले में आज आजम खान, पत्नी और बेटे ने सरेंडर कर दिया।
MP MLA स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को तीनों के कुर्की वारंट के साथ ही गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किए थे। यह मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं। एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर से तो दूसरा लखनऊ से जारी किया गया है।