दिल्ली हिंसा को सोनिया गांधी ने दिया साजिश करार, मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। इस हिंसा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने आज कहा कि दिल्ली हिंसा पर CWC की आपात बैठक हुई। उन्होंने इस हिंसा और दुखद घटनाओं के पीछे साजिश करार दिया। सोनिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी साजिश देखी गई, भाजपा नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर भय का माहौल बनाया। दिल्ली में मौजूदा हालात के लिए केन्द्र सरकार, गृह मंत्री और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi addresses media at AICC HQ on #DelhiViolence https://t.co/Q8HxHsqGE1
— Congress (@INCIndia) February 26, 2020
सोनिया ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में हिंसा के लिए जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री भी शांति बनाए रखने में नाकाम रहे, सीडब्ल्यूसी का मानना है कि स्थिति गंभीर है, तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया जाना चाहिए, मोहल्लों में शांति समितियों का गठन किया जाना चाहिए।
भाजपा के अनेक नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर डर और नफरत का माहौल फैलाया। ऐसा ही बयान एक भाजपा नेता द्वारा पिछले रविवार को भी दिया गया : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी#AmitShahIstifaDo pic.twitter.com/4EDIZNDKCI
— Congress (@INCIndia) February 26, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रभावित इलाकों में जाना चाहिए और लोगों के साथ लगातार संवाद करना चाहिए। सीडब्ल्यूसी लोगों से घृणा की राजनीति को अस्वीकार करने और दरारें भरने के लिए बेहतर कदम उठाने की अपील करती है। सोनिया ने सवाल किया कि रविवार से गृहमंत्री शाह और केजरीवाल कहां थे, क्या कर रहे थे?