तालिबान राज में अफगानिस्तान का राष्ट्रगान गाकर रो पड़े अफगान खिलाड़ी, वीडियो ने किया सभी को इमोशनल

खेल डेस्क। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में फहराए गए अफगान राष्ट्रीय ध्वज के साथ अफगानिस्तान का राष्ट्रगान पूरे क्रिकेट मैदान में गूंजा। सोमवार को दुनिया भर के अफगानों में राष्ट्रवाद की लहर दौड़ती दिखी। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने सोमवार को कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछली सरकार का राष्ट्रगान गाकर आतंकवादी तानाशाह तालिबान के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया है।
Emotional moments for afghan players during opening ceremony of #AFGvSCO Game. #AFG pic.twitter.com/zPWgH3rVdx
— Haji nazim (@hajinazimwafa) October 25, 2021
अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने अपना राष्ट्रगान गर्व से गाते दिखे। ज्ञात हो कि, इस वीडियो में अफ़ग़ानिस्तान के लोगों और क्रिकेट टीम में राष्ट्रवाद की भावना साफ झलक रही है। इस वीडियो ने अफगान नागरिकों के दिलों को छू लिया है, जो तालिबान के रूढ़िवादी शासन के तहत जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
Almost after 2 months I could enjoy some moments of my life bcz of #AfghanAtalan.#Afghanistan won their first match against #Scotland everyone one the group was amazing, specially our national Flag and anthem melt my heart.
Love u #AfghanAtalan pic.twitter.com/1nAmocQOXp— Haji nazim (@hajinazimwafa) October 25, 2021
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी से लोगों में कुछ आशा और राहत की भावना दिखाई दे रही है। वीडियो ने वाकई सभी को इमोशनल कर दिया है। वैश्विक मंच पर अफगानिस्तान के राष्ट्रगान को जोर-जोर से बजते देख रहे खिलाड़ियों की आंखों में आंसू आ गए। गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में सोमवार को यहां स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये। इसके जवाब में स्कॉटलैंड 10.2 ओवर में 60 रन पर आउट हो गया।