जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे देश की जनता ने ‘कोरोना कर्मवीरों’ को सलाम करते हुए बजाई ताली,थाली शंख, किया नमन बढ़या हौसला, PM ने जताया जनता का आभार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसको लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है, लोगों का समर्थन जोरदार है और लोगों की सतर्कता एवं सावधानी से लाखों लोगों को मदद मिल सकती है।
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार… #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
PM मोदी ने ट्विटर पर गीतकार प्रसून जोशी, गायिका मालिनी अवस्थी, लोक गायक प्रीतम भरतवाण, आर्थिक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ मोहनदास पई, अभिनेता आमिर खान, दीपिका पादुकोण सहित कुछ लोगों को टैग किया और उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हममें से प्रत्येक कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में एक अत्यंत मूल्यवान सैनिक है और इस बारे में सतर्क एवं सजग रहने से लाखों अन्य लोगों की भी बहुमूल्य मदद की जा सकती है।
ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें बेशक सूनी-सूनी नजर आ रही हैं, लेकिन ‘कोविड-19 से लड़ने का संकल्प हमारे मन-मस्तिष्क में पूरी तरह से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, ”जनता कर्फ्यू में परिवार के साथ अच्छा समय बितायें, टेलीविजन देखें और कुछ अच्छा भोजन लें। आप सभी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मूल्यवान सैनिक हैं। आपके सतर्क और सावधान रहने से लाखों लोगों के जीवन को मदद मिल सकती है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लोक गायिका मालिनी अवस्थी को टैग करके लिखा, ” जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है। लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं। इससे पहले अपने ट्वीट में मालिनी अवस्थी ने गीत गाकर जनता कर्फ्यू में शामिल होने और कोरोना को फैलने से रोकने का आह्वान किया। मालिनी अवस्थी ने अपने ट्वीट में कहा, ” डरना नहीं, मुस्कुराना है, मिलकर इसे अब हराना है। जनता कर्फ्यू के दिन घर में सुनिए और सुरक्षित रहिए।
आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने न केवल कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी आवश्यक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करने, बल्कि उचित सावधानियां बरतने के लिए भी मीडिया बिरादरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने आशा का संचार करने और सकारात्मकता का संदेश फैलाने के लिए भी मीडिया की सराहना की है। उन्होंने अपने ‘जनता कर्फ्यू संदेश को फैलाने के लिए जानी-मानी हस्तियों की प्रशंसा की है।
जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है। लोक गायिका @maliniawasthi जी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं… #JantaCurfew https://t.co/APhgwP2UlP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘प्रख्यात हस्तियां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘रविवार को अपने-अपने घर में ही रहने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इस बारे में लोगों की ओर से मिल रहा समर्थन अत्यंत सशक्त एवं प्रभावकारी है। गीतकार प्रसून जोशी, अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गणमान्य लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रविवार को घर में रहने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Gratitude to all those who are working against #Covid19:from Noida#JanataCurfew #IndiaThanksCoronaWarriors
Report:Anand pic.twitter.com/ptE73uQCw9— All India Radio News (@airnewsalerts) March 22, 2020
PM मोदी ने कहा, ”जनता कर्फ्यू को लोगों का समर्थन जोरदार है। मोहनदास पई के संदेश को टैग करते हुए मोदी ने लिखा, ” यह समय सामाजिक दूरी बनाने का है। डिजिटल भुगतान इस दिशा में आपको मदद करेगा । हम सुनें कि दिग्गज लोग किस तरह डिजिटल भुगतान अपनाने को कह रहे हैं।
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में संलग्न चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापन स्वरूप आज शाम 5:00 बजे श्री @GorakhnathMndr में घंटनाद किया गया।
सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः! pic.twitter.com/ESsnfCP36U
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 22, 2020
इससे पहले मोहनदास पई ने अपने ट्वीट में डिजिटल भुगतान पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षित रहें, सुरक्षित भुगतान करें। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि जनता कर्फ्यू को लेकर लोक गायक प्रीतम भरतवाण जी ने एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ लोक गायक प्रीतम भरतवाण के गीत का वीडियो भी जारी किया।
अविस्मरणीय क्षण!
पूरा देश सजग, सतर्क एवं एकजुट।
कोरोना से इस लड़ाई में हमारे, आपके और समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए 24*7 समर्पित रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नमन।#JantaCurfew pic.twitter.com/yeWUNaATcC
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) March 22, 2020
प्रधानमंत्री ने क्रिकेट कोच माइक हेसन के ट्वीट पर कहा कि आप इस लिंक को देख रहे हैं। ऐसा लगता है कि लोग कोविड-19 को खत्म करने के लिये साथ आ गए हैं। उन्होंने एक व्यक्ति मनीष शुक्ला के क्नॉट प्लेस के वीडियो संबंधी ट्वीट पर कहा कि भारत के लोगों ने साथ आने का फैसला किया है। हम सभी कोविड-19 से मिलकर लड़ेंगे।
देश के 130 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आह्वान पर कर्फ्यू का भी पालन किया और ५ बजे आवश्यक सेवा करने वालो को धन्यवाद् भी किया। ऐसा जब क़ानूनी कर्फ्यू होता है तब भी इतना पालन नहीं होता है।#JanataCurfew #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/hFoSHybEpo
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) March 22, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ”संयम और संकल्प का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था। उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा।
Expressed gratitude to all #essentialservices: doctors, nurses, paramedics, swacchta personnel, drivers, delivery riders, police, media, banks, postal/courier services, for standing by the nation at this time of #CoronavirusPandemic #JantaCurfew pic.twitter.com/APcGJ1Ofr1
— Nirmala Sitharaman (Modi Ka Parivar) (@nsitharaman) March 22, 2020