कोविड-19: 16 मार्च से शुरू होगा 12-14 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण, 60 से ऊपर के सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का कहर अब खत्म हो चुका है। इस बार वैक्सीनेशन की वजह से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर नहीं हुई। देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी को सुरक्षित करने के लिए अब भारत सरकार ने 12-14 आयुवर्ग के लिए भी टीकाकरण का फैसला लिया है, जो 16 मार्च से शुरू होगा। इसके अलावा 60 या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी।

अपने आदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श किया है। जिसके तहत 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण का फैसला हुआ। 16 मार्च से 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे कोविड वैक्सीन ले सकते हैं। अभी उनको बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्‍स दी जाएगी। वहीं सरकार ने 14 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जनवरी में ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,503 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 27 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटों में 4,377 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 36,168 हैं। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,15,877 पहुंच चुका है। वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 180.19 करोड़ (1,80,19,45,779) खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खत्म हो चुकी है। उनका अनुमान है कि देश में अब नई लहर आने की संभावना कम है। हालांकि अलग तरह से व्यवहार करने वाला वेरिएंट अगर आता है, तो वो चिंता बढ़ा सकता है। उनका विचार आईआईटी कानपुर की स्टडी से काफी अलग है। उसमें बताया गया था कि कोविड-19 की चौथी लहर जुलाई में आ सकती है। सरकार ने भी इस स्टडी को गंभीरता से लिया था और इस पर विचार कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें