हर रात जगत जननी देवी मां को पत्र में क्या लिखते थे प्रधानमंत्री मोदी? जून में आ रही है किताब ‘लेटर्स टू मदर’
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवा काल में रोज अपनी मां को जगत जननी देवी मां के नाम से पत्र लिखकर सोते थे। प्रधानमंत्री मोदी रोज अपनी सोच और भावनाओं को डायरी के पत्रों में उकेरते थे। उन्हें प्रतिदिन पत्र लिखने की आदत हो गई थी। वे इन पत्रों को गुजराती भाषा में लिखते थे। युवा नरेंद्र मोदी जो डायरी लिखते थे, हर 6-8 महीनों में उन पन्नों को जला देते थे। एक दिन एक प्रचारक ने उन्हें ऐसा करते हुए देखा और उन्हें ऐसा करने से मना किया, बाद में इन पन्नों ने एक पुस्तक का रूप ले लिया। यह 1986 की उनकी लिखी डायरी के बचे हुए पन्ने हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की यह किताब ‘लेटर्स टू मदर’ अंग्रेजी में है। भावना सोमाया में प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी का गुजराती से अंग्रेजी में अनुवाद किया है। हार्परकॉलिंस इंडिया ने इस पुस्तक को प्रकाशित किया है। ‘लेटर्स टू मदर’ का ई-बुक किंडल एडिशन और हार्डकवर किताब के रूप में 20 जून से उपलब्ध होगा।
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ई-बुक किंडल एडिशन की कीमत 250.95 रुपये और हार्डकवर की कीमत 269 रुपये रखी गई है। किताब की डिलीवरी 20 जून से शुरू होगी।
मोदी ने किताब के बारे में कहा, ”यह साहित्यिक लेखन में एक प्रयास नहीं है, इस पुस्तक में पेश किए गए अंश मेरे अवलोकन और कभी-कभी अपरिवर्तित विचारों के प्रतिबिंब हैं, जो बिना किसी परिवर्तन के व्यक्त किए गए हैं … मैं लेखक नहीं हूं, हममें में से अधिकांश नहीं हैं, लेकिन हर कोई विचार अभिव्यक्त करता है और जब यह इच्छा तीव्र हो जाती है तो कलम और कागज उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। लिखना और आत्मनिरीक्षण जरूरी नहीं है, बल्कि यह बताना जरूरी है कि दिल और दिमाग के भीतर क्या चल रहा है और क्यों।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब मैं 36 साल का था तब जगद्जननी मां के साथ मेरे संवाद का एक संकलन है साक्षीभाव। यह पाठक को मेरे साथ जोड़ता है और पाठक को न केवल समाचार पत्रों के द्वारा, बल्कि मेरे शब्दों के द्वारा मुझे जानने में सक्षम करता है। प्रधानमंत्री मोदी की किताबों को पढ़ने के लिए आप यंहा क्लिक करें- मोदी ई बुक्स https://www.narendramodi.in/category/ebooks