PM मोदी ने देशवासियों को दी चैत्र नवरात्रि की बधाई, कहा- इस बार की साधना – उपासना कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा को समर्पित करता
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज रात 12 बजे से पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जो लागू हो चुका है। देश से बीती रात मुखातिब होने के बाद आज PM मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।
आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोन वॉरियर्स को ताली-थाली बजाकर अभिवादन करने का आग्रह किया था जिसे देशवासियों ने स्वीकार किया। लोगों ने घरों की छत और घरों के बाहर निकलकर कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन किया।