पीएम मोदी ने संसद में किया ट्रस्ट के नाम का ऐलान, ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ होगा नाम, योजन तैयार अयोध्या में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण
नई दिल्ली(बीएनएस)। राम जन्म भूमि के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद केद्र सरकार ने ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ नाम के एक ट्रस्ट की घोषणा की है। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संसद में की। PM मोदी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब है श्री राम, इस विषय पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। ये विषय श्रीराम जन्म भूमि से जुड़ा हुआ है। यह विषय है अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर से जुड़ा हुआ है।
इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में श्रीराम धाम के जीर्णोद्धार के लिए, भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए, एक स्वर में अपना समर्थन दें: पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/yZsfrzJcnH
— BJP (@BJP4India) February 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया, यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर, 2019 को मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब में था। वो एक अद्भुत अनुभव था। मुझे राम जन्मभूमि मामले पर ऐतिहासिक निर्णय के बारे में पता चल गया था, जबकि मैं वहां था।
LIVE: PM Shri @narendramodi speaking in Lok Sabha. https://t.co/I8DSuxpW9x
— BJP (@BJP4India) February 5, 2020
श्री मोदी ने कहा कि SC ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। इसने सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने को भी कहा था। आज सुबह, एक बैठक में, SC के निर्णय के अनुरूप बड़े फैसले लिए गए हैं। हमने अयोध्या में यूपी सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए 5 एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया। यूपी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सरकार ने राममंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा फैसला किया है। मेरी सरकार ने फैसला किया है कि अधिकृत भूमि, जो लगभग 67.703 एकड़ है और अंदर और बाहर का आंगन है, को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा।
The name of the trust that has been formed for the same is Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra. It would be independent and would be able to make all decisions for a huge temple on the birthplace of Lord Ram: PM @narendramodi in Lok Sabha pic.twitter.com/xN4V1x5TCd
— BJP (@BJP4India) February 5, 2020