पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की शहादत को भारत कभी नहीं भूलेगा :प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
https://twitter.com/MajorPoonia/status/1096366273213222915?s=20
PM मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि । वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।’’
Tributes to the brave martyrs who lost their lives in the gruesome Pulwama attack last year. They were exceptional individuals who devoted their lives to serving and protecting our nation. India will never forget their martyrdom.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2020
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।
We salute you, brave sons of Mother India.
You lived for the nation and served the country with unparalleled valour.
We stand in solidarity with the bereaved families. pic.twitter.com/tav2J3hSMI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2019
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरा देश आतंकवाद की बुराई के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। पुलवामा हमले की बरसी पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, ‘‘वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले हमारे सीआरपीएफ के जवानों को नमन करता हूं। देश हमारे वीर जवानों की शहादत सदैव स्मरण रखेगा।’’ नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हम सभी एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले हमारे @crpfindia के जवानों को नमन करता हूं।
देश हमारे वीर जवानों की शहादत सदैव स्मरण रखेगा। हम सभी एकजुट होकर आतंकवाद को मूल से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) February 14, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। अपनी मातृभूमि की सम्प्रभुता और अखंडता के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे बहादूर जवानों और उनके परिवारों के प्रति भारत हमेशा आभारी रहेगा।’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा ‘‘ 2019 में आज के ही दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को याद कर रहा हूं। भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पायेगा।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और हम इस बुराई के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने को प्रतिबद्ध हैं।
I pay homage to the martyrs of Pulwama attack.
India will forever be grateful of our bravehearts and their families who made supreme sacrifice for the sovereignty and integrity of our motherland.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 14, 2020