राष्ट्रपति श्री कोविंद, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जनता को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई की वर्ष 2020 में सभी की आकांक्षाएं पूरी हों। उप राष्ट्रपति ने कहा कि नया वर्ष नयी शुरुआत करने का समय है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘नव वर्ष 2020 के आगमन पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनांए देता हूं।’’ मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘सभी के स्वस्थ्य रहने और सभी की आकांक्षाएं पूरी होने की कामना करता हूं।”
नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
नव वर्ष 2020 के आगमन तथा नए दशक की शुरुआत के अवसर पर हम सब अपनी इस प्रतिबद्धता को दुहराएं कि हम एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।
मेरी कामना है कि नया वर्ष, आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2020
Have a wonderful 2020!
May this year be filled with joy and prosperity. May everyone be healthy and may everyone’s aspirations be fulfilled.
आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
सभी देशवासियों और प्रवासी भारतीय समुदाय को नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। नव वर्ष आप और आपके परिजनों के जीवन में शुभता, संतोष, शिक्षा,स्वास्थ्य, समृद्धि और सौहार्द लाए। #Welcome2020 #NewYear2020 pic.twitter.com/64N3hfchc4
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 1, 2020