अमेरिका-ईरान तनाव के बीच तेहरान में क्रैश हुआ विमान, 170 यात्रियों की मौत
तेहरान। यूक्रेन का एक विमान बुधवार को तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 170 यात्री सवार थे। ईरानी सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। खबर के अनुसार विमान ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
#BREAKING Ukrainian plane that crashed in Tehran was carrying 170 passengers: Iranian news agency pic.twitter.com/FjTqc5gopj
— AFP News Agency (@AFP) January 8, 2020
खबर में कोई विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका है। नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने बताया कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में जांच दल मौजूद है।
#UPDATE All 176 people on board a Ukrainian passenger plane are killed when it crashes shortly after taking off from Tehran, Iranian state media reports https://t.co/Xr02jCrgrJ pic.twitter.com/FSTqgfMj7T
— AFP News Agency (@AFP) January 8, 2020
वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही वह रुक गई। ईरान के इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद यह हादसा हुआ है। ईरान ने उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की हैं।