प्रधानमंत्री कल 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘कल्याण के लिए योग’ ‘Yoga for wellness’ रखी गई है। पीएम मोदी सुबह 6.30 बजे इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

आयुष मंत्रालय, जो कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के लिए नोडल मंत्रालय है, ने एक बयान में कहा है कि COVID-19 महामारी और सामूहिक गतिविधियों पर परिणामी प्रतिबंधों के मद्देनजर, दिन का प्रमुख कार्यक्रम एक टेलीविजन पर होगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार को सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6.30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा एक लाइव योग प्रदर्शन भी शामिल होगा।

गौरतलब है कि 21 जून 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। उसके बाद से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य योग के माध्यय से लोगों को अपना स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए प्रेरित करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें