पाकिस्तान: ननकाना साहिब में तीर्थयात्रियों पर पथराव-हमला, अमरिंदर ने इमरान से हस्तक्षेप करने की अपील, भाजपा हुई आक्रामक, राहुल और प्रियंका से पूछा-क्या कांग्रेस को और सबूत चाहिए?
नई दिल्ली। भाजपा ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में सिखों पर अत्याचार की नई तस्वीर सामने आने पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का क्या और सबूत चाहिए।आपकाे बताते जाए कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव किया और हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने तक की धमकी भी दे रहे हैं। इस हमले को लेकर भारत ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की।
Appeal to @ImranKhanPTI to immediately intervene to ensure that the devotees stranded in Gurdwara Nankana Sahib are rescued and the historic Gurdwara is saved from the angry mob surrounding it.https://t.co/Cpmfn1T8ss
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 3, 2020
भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पाकिस्तान के नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर धार्मिक उन्मादियों का हमला प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव होता है।
पाकिस्तान के नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर धार्मिक उन्मादियों का हमला प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव होता है!
किंतु कांग्रेस पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हुई प्रताड़ना को कब स्वीकारेगी!
कब समझेगी कांग्रेस, कब समझेंगे उसके नेता? https://t.co/Wxr7fnzDQX
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) January 4, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अनुरोध किया कि ये सुनिश्चित करें कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाया जाए। वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान के जिस शहर में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का जन्म हुआ था वहां गुरुद्वारे पर भीड़ ने हमला किया है।
“ननकाना साहिब में एक भी सिख़ ना रहने देना …इस्लाम के नाम पे”
यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख़ भाइयों को …इन कांग्रेसियों को “Minority Religious Persecution” का और सबूत चाहिए?
@RahulGandhi , @priyankagandhi आप के लिए ये सबूत काफ़ी है या और चाहिए? pic.twitter.com/FdzdvVKqpc— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) January 4, 2020
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “इमरान खान से अपील करता हूं कि वह तत्काल हस्तक्षेप करें जिससे गुरुद्वारा ननकाना साहिब में फंसे श्रद्धालुओं और इस पवित्र स्थल को घेराबंदी कर खड़ी उग्र भीड़ से बचाया जा सके।” खबरों में कहा गया था कि ननकाना साहिब में नाराज स्थानीय लोगों ने सिख तीर्थयात्रियों पर पथराव किया था।
श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुई शर्मनाक घटनाओं से उन सभी लोगों की आंख खुल जानी चाहिए जो पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न से इनकार कर रहे हैं और CAA की ज़रूररत से मुंह मोड़ रहे हैं।
उन्हें और क्या सबूत चाहिए? pic.twitter.com/kf4GPbTmiR
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) January 4, 2020