चीन-पाक की पकड़ में नहीं आने वाली पनडुब्बी INS खंडेरी नौसेना में हुई शामिल, भारतीय नेवी को मिली और मजबूती
मुंबई। भारतीय नौसेना आज और मजबूत हो गई है। क्योंकि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पनडुब्बी खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई है। पनडुब्बी INS खंडेरी के बेड़े में शामिल होने से नौसेना को साइलेंट किलर की ताकत मजबूत हुई है।
आईएनएस खंडेरी को कमीशन दिया जाता है। #indiannavy में आपका स्वागत है। @indiannavy @DefenceMinIndia @JaggiBedi @SpokespersonMoD @rwac48 @GeneralBakshi @CaptDKS @atahasnain53 @Chohan1954 #INSKhanderi pic.twitter.com/r5mzBD5YpO
— DEFENCE DEFINE (@defencedefine) September 28, 2019
INS खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है, जिसे पी-17 शिवालिक वर्ग के युद्धपोत के साथ नौसेना में शामिल किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसे हरी झंडी दिखाई। आईएनएस खंडेरी के नौसेना में शामिल होने से भारत की नेवी की क्षमता में कई गुणा इजाफा होगा।
Inside ‘INS Khanderi’
The commissioning of Khanderi marks yet another significant and historic step in showcasing the will and intent of the Government. pic.twitter.com/AbzAr550zz
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 28, 2019
INS खंडेरी में 40 से 45 दिनों तक सफर करने की क्षमता है। INS खंडेरी को नौसेना में शामिल करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अब 26/11 जैसी साजिश कामयाब नहीं होगी।
मुंबई के समुद्र तट की रक्षा के लिए नौसेना की दूसरी सबसे अत्याधुनिक पनडुब्बी तट पर रहकर 300 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के जहाज को नष्ट करने की मारक क्षमता रखती है। समुद्र की गहराई में दो साल के परीक्षण के बाद खंडेरी को नौसेना को सौंपा है।